सचजुठ | आयोध्या मे मिला वह सच मे शिवलिंग है या मनौती स्तूप?

आयोध्या में खुदाई के दौरान जो शिल्प मील है, उससे वहाँ राममंदिर होने पे शंका पैदा होती है। ये शिल्प बहुत कुछ बौद्ध स्थापत्य से मेल खा रहे है। ऐसा बौद्ध शिल्पों के जानकार और “खोए हुए बुद्ध की खोज” के लेखक प्रो. राजेन्द्र प्रसाद सिंग ने सवाल खड़ा किया है।

अयोध्या मंदिर परिसर में समतलीकरण के दौरान मिली जिस अष्टकोणीय कला को लोग शिवलिंग बता रहे हैं, वह वस्तुतः मनौती स्तूप ( Votive Stupa) है।

अयोध्या मंदिर परिसर के समतलीकरण के दौरान जो फोटो में दिया गया शिल्पांकन मिला है, उसे बुद्धिज्म में पद्म – पदक ( Lotus Medallion ) कहते हैं।

जिसे शिवलिंग बताया जा रहा है, वो आकार-प्रकार में कुछ ऐसा है……

अयोध्या मंदिर परिसर के समतलीकरण के दौरान ये शिल्प अवशेष आज मीडिया के सामने आए हैं और आश्चर्यजनक रूप से बौद्ध शिल्प से मिलते – जुलते हैं।
– राजेंद्रप्रसाद सिंग (प्रोफेसर, वी. के. एस. यूनिवर्सिटी, आरा, बिहार)